December 11, 2025

दो गज़ की दूरी बीजेपी के लिए नहीं है ज़रूरी । सियासी सरगर्मियां के बीच बड़ सकता है कोरोना कहर

0
PIC 01

रिपोर्ट :- रफी खान

काशीपुर /उत्तराखंड :- प्रदेश में जहां कोरोना का कहर लगातार तेजी पकड़ रहा है तो वहीं बड़ती राजनीतिज्ञ सरगर्मियों के बीच सियासी दल कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं जिससे प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बड़ने का खतरा बना हुआ है।


आज काशीपुर से सटे जसपुर विधान सभा के कूंडा इलाके में कार्यकर्ताओं के बीच बीजेपी के चुनाव प्रचार को पहुंचे भाजपा नेता और जसपुर के पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेन्द्र मोहन सिंघल के विचार सुनने को भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा जमकर जुटा, यही नहीं इस दौरान कई कार्यकर्ता दो गज की दूरी मास्क है जरूरी की धज्जियां उड़ाते साफ दिखे

                                                       

लेकिन राजनेताओं को जैसे इससे कोई सरोकार ही नहीं बस उनके लिए जय जयकार ही सर्वोपरि रहे उनके लिए अपनी पार्टी की धुन बजाने के अलावा जैसे कुछ और आता ही नहीं हो जैसे कुछ ऐसे ही जसपुर के पूर्व विधायक डॉक्टर सिंघल फिर से प्रदेश में धामी सरकार बनने और पार्टी का गुणगान करते रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!